Monday

स्‍मार्टफोन को बनाईये वायरलैस की-बोर्ड और माउस - Turn Your Smartphone into a Wireless Mouse & Keyboard

सर्दियों के मौसम में वायरलैस की-बोर्ड और माउस का अपना अलग ही मजा है, इन्‍होनें कंप्‍यूटर पर काम करना बहुत ही सुविधाजनक बना दिया है। लेकिन अगर अापने अभी तक वायरलैस की-बोर्ड और माउस नहीं खरीदें हैं तो कोई बात नहीं आप अपने स्‍मार्टफोन को ही वायरलैस की-बोर्ड और माउस में बदल सकते हैं, वह भी बहुत आसानी से - 
  • अगर आपके कंप्‍यूटर या लैपटॉप में वाईफ़ाई है, तो आप बहुत अासानी से इसे अपने फोन से जोड सकते हैं ।
  • अब अपने स्‍मार्टफोन से प्‍लेस्‍टोर पर जाईये अौर Mouse & Keyboard Remote एप्‍प डाउनलोड कीजिये। 
  • यही एप्‍प आपको अपने कंप्‍यूटर या लैपटॉप में भी डाउनलोड करनी होगी, जिसमें आप वायरलैस की-बोर्ड और माउस यूज करना चाहते हैं। 
  • इसके लिये अापको android-remote.com पर जाना होगा और इसका सर्वर डाउनलोड करना होगा इसके लिये अपने ब्राउजर के एड्रेसबार में टाइप कीजिये - remote-control-collection.com/download/server/windows/
  • यहॉ से अाप इसका Remote Control Server डाउनलोड कर लीजिये। इसे इंस्‍टॉल कीजिये। 
  • अब फोन में Mouse & Keyboard Remote एप्‍प  और कंप्‍यूटर में Remote Control Server को रन कीजिये। अब Mouse & Keyboard Remote एप्‍प  के मेन्‍यू में जाईये अौर Add a new Devices पर टैप कीजिये अौर अपने कंप्‍यूटर के वाईफ़ाई से कनैक्‍ट कीजिये। 
  • कनैक्‍ट होने पर रिमोट्स पर जाईये अौर माउस, की-बोर्ड के अायकन पर क्लिक कर वायरलैस की-बोर्ड और माउस को यूज कीजिये। 
  • एक बार यह कनैक्‍ट हो जायें तो आप इंटरनेट डिस्‍कनेक्‍ट कर सकते हैं, यह एप्‍प आपके फोन और कंप्‍यूटर के वाईफ़ाई कनैक्‍शन से काम करता है, इसके लिये इंटरनेट की कोई अावश्‍यकता नहीं है ।

सेल्फी के लिए बेस्ट हैं ये एंड्रॉयड एप्लिकेशन

भारत में सेल्फी का क्रेज बढता ही जा रहा है, हर कोई अपने-अपने तरीके से सेल्फी लेता है। वैसे तो ज्‍यादातर सेल्‍फी चेहरे की ली जाती है, लेकिन अगर अापको फुल साइज सेल्फी लेनी हो तो आप सेल्फी स्टिक का यूज करते हैं, जिसमें ब्लूटूथ रिमोट होता है, जिससे आप दूर से ही अपने फोन से सेल्फी ले सकते हैं, लेकिन अगर आपके पास सेल्फी स्टिक और ब्लूटूथ रिमोट नहीं हैं, फिर भी आप फुल साइज सेल्फी ले सकते हैं, कैसे आईये जानते हैं -



हम आपको एक ऐसी एंड्रॉयड एप्लिकेशन के बारें में जानकारी देने जा रहे हैं जो सेल्फी स्टिक और फुलसाइज सेल्फी के लिये बेस्ट एप्लिकेशन  हैं, इस एप्‍लीकेशन का नाम है जी-सेल्फी। यह एप्‍लीकेशन गेस्चर कंट्रोल पर आधारित है, यानि यह एप्‍लीकेशन केवल आपके हाथ के इशारे भर से आपका फोटो खींच सकती हैं। यानि अगर आप कहीं एेसी जगह गये हैं जहाॅ आपके पास सेल्फी स्टिक नहीं है। तो आपको अपना फोन किसी को देने की जरूरत नहीं है फोन खुद-ब-खुद आपका फोटो ले लेगा। बस अापको एप्‍लीकेशन रन करके हाथ से इशारा करना है और लगभग 3 सेकेण्‍ड में आपकी फोटो ले जी जायेगी। 

इस एप्‍लीकेशन को आप गूगल प्‍ले स्‍टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा अाप इस एप्‍लीकेशन से 20 सेकंड की एनिमेटेड GIF तैयार कर सकते हैं। साथ ही एक बार में लगातार 30 तस्वीरें ले सकते हैं।

गूगल कार्डबोर्ड कैमरा एप से अाप ले पायेगें 360 डिग्रीज पैनोरमिक फोटो - Google Launches New Cardboard Camera App

अभी हाल ही में गूगल ने कार्डबोर्ड कैमरा एप लॉच किया है, जिससे अाप 360 डिग्रीज पैनोरमिक फोटोज ले पायेगें, जिससे अापको वर्चुअल रियलिटी का एहसास होगा तो आईये जानते हैं इसके बारे में - 



अब तक आप यूट्यूब पर 360 डिग्री वीडियो देख पा रहे थे, जिसके लिये अाप गूगल कार्डबोर्ड का इस्‍तेमाल कर रहे थे। लेकिन अब गूगल ने कार्डबोर्ड कैमरा एप लॉच किया है, जिससे अाप खुद भी 360 डिग्रीज पैनोरमिक फोटोज ले सकते हैं अौर कार्डबोर्ड की सहायता से उन्‍हें देख भी सकते हैं। इस एप्‍प को इस्‍मेमाल करने के लिये अापके पास गूगल कार्डबोर्ड का होना जरूरी है, आप इसे एप्‍लीकेशन को गूगल प्‍ले स्‍टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं। 

Tuesday

अपने फोन बदलें सीसीटीवी कैमरे में

सीसीटीवी कैमरा सुरक्षा की द्रष्टि से एक बहुत महत्‍वपूर्ण उपकरण है, जहॉ पर सीसीटीवी कैमरा लगा होता है वहॉ अपराध कम ही होते हैं और अगर होते भी हैं तो आसानी से पकड में आ जाते हैं। लेकिन सीसीटीवी कैमरा लगवाना अभी भी बहुत मॅहगा है। लेकिन अगर आपके पास एक पुराना एंड्रॉयड फोन है तो आप उसे आसानी से सीसीटीवी कैमरे में बदल सकते हैं और कहीं भी अपने दूसरे मोबाइल और टेबलेट पीसी पर उसका वीडियो देख सकते हैं। वह भी फ्री में, कैसे आईये जानते हैं -



  • अपने एंड्रॉयड फोन को सीसीटीवी कैमरे की तरह इस्‍तेमाल करने के लिये आपको दो छोटी सी एंड्रॉयड एप्‍लीकेशन डाउनलोड करनी होंगीा 
  • इसका नाम है AtHome Camera - Home Security इसे आप गूगल प्‍ले से डाउनलोड कर लीजिये। 
  •  AtHome Camera - Home Security को अपने उस फोन में डाउनलोड कीजिये जिसमें आप सीसीटीवी का लाइव व्‍यू देखना चाहते है। 
  • अब दूसरे फोन पर यानि जिसे आप सीसीटीवी कैमरा बनाना चाहते हैं उसमें AtHome Video Streamer- Monitor डाउनलोड कीजिये। 
  • अब दूसरे यानि पुराने फोन में एप्‍लीकेशन को रन कीजिये, आपको AtHome Video Streamer में क्‍यूआर कोड जरनेट करने का अाप्‍शन दिखाई देगा, इस टैप कीजिये। 
  • अब पहले फोन की AtHome Camera एप्‍लीकेशन को रन कीजिये, यहॉ आपको क्‍यूआर कोड स्‍कैन कराने का आप्‍शन दिखाई देगा इस पर टैप कीजिये अौर क्‍यूआर कोड को स्‍कैन कर लीजिये। आपका पुराना फोन अापके नये फोन से लिंक हो जायेगा। 
  • अब आप इस पुराने फोन को कहीं भी रख दीजिये जिस जगह का वीडियो आप देखना चाहते हैं। 
  • इस एप्‍लीकेशन में मोशन अलार्म, क्लाउड रिकॉर्डिंग जैसे कई फीचर हैं। 
  • आप पैरेंटल कंट्रोल के लिये भी इस एप्‍लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं। 

अधिक जानकारी के लिये यह वीडियो देखें - 



यूट्यूब वीडियो को व्हाट्सप्प पर शेयर करें

कभी आपको यूट्यूब पर कोई वीडियो पंसद अाया हो और आपको मन किया हो कि इसे दोस्‍तों के साथ या व्हाट्सप्प पर ग्रुप में शेयर किया जाये, लेकिन पता न होने की वजह से शेयर नहीं कर पा रहे हों तो यह बहुत आसान है आईये जानते हैं - 




  • अपने फोन पर यूट्यूब अोपन कीजिये। 
  • जो यूट्यूब वीडियो आप श्‍ोयर कराना चाहते हैं उसे प्‍ले कीजिये। आपको वीडियो के ऊपर एक ऐरा दिखाई देगा। यह शेयर बटन है, इस पर टैप कीजिये। 
  • शेयर पर टैप करने पर अापको ढेर सारे श्‍ोयर आप्‍शन दिखाई देगें। जैसे फेसबुक, गूगल+, जीमले इन्‍हीं के साथ अाप व्हाट्सप्प का अाप्‍शन भी दिखाई देगा। इस पर टैप कीजिये। 



  • व्हाट्सप्प पर टैप करते ही व्हाट्सप्प अोपन हो जायेगा। 
  • अब जिस भी दोस्‍त या ग्रुप में वीडियो शेयर करना है उस पर टैप कीजिये। 
  • टैप करने पर आपसे पूछा जायेगा "Share with .........? " यहॉ ओके पर टैप कर दीजिये। बस हो गया आपका यूट्यूब वीडियो व्हाट्सप्प पर शेयर। 

जानें व्हाट्सऐप सिक्योरिटी टिप्स

आज व्हाट्सऐप को किसी परिचय की अावश्‍यकता नहीं है, यह इकलौती एप्‍लीकेशन है जिसनें फेसबुक जैसी बडी कंपनी की नींद उडा दी। भारत ही नहीं दुनिया भर में व्हाट्सऐप के करोडों यूजर्स हैं। लेकिन इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि व्हाट्सऐप पूरी तरह सुरक्षित है। लेकिन सिक्योरिटी टिप्स अपनाकर व्हाट्सऐप को सुरक्षित बनाया जा सकता है - 



एप्‍प लॉक का प्रयोग करें - 

मान लीजिये अापका फोन गलती से अापके किसी दोस्‍त के घर रह जाता है, तो वह बडी अासानी से अापकी पर्सनल व्हाट्सऐप चैटिंग को पढ सकता है, इसको रोकने के लिये आप गूगल प्‍ले स्‍टोर से कोई अच्‍छा सा एप लॉक इंस्‍टॉल कर लें। इससे अापकी व्हाट्सऐप चैटिंग तो सुरक्षित रहेगी ही साथ ही फोन की अन्‍य एप्‍लीकेशन को भी प्राइवेसी मिल जायेगी। अगर आप चाहें तो 360 सिक्‍योरिटी का भी यूज करते हैं, यह एटींवायरस के साथ-साथ एक एप्‍प लॉकर भी है। 

लास्ट सीन को बंद कीजिये -

लास्ट सीन एक ऐसा आप्‍शन है जिससे आपके दोस्‍तों को पता चलता है कि आपने आखिरी बार व्हाट्सऐप को किस दिन और कितने बजे यूज किया था। अगर आप नहीं चाहते हैं कि आपके दोस्‍तों को आपके लास्‍ट सीन टाइम का पता चले तो Settings- Account- Privacy- Last seen पर टैप कीजिये यहॉ आपको तीन अाप्‍शन दिखाई देगें Everyone, My contacts, Nobody जिसमें सबसे सुरक्षित है Nobody अाप्‍शन इसे सलैक्‍ट कीजिये। अब आपका लास्ट सीन किसी को भी नहीं दिखाई देगा। 


वॉट्सऐप में ऑटो इमेज डाउनलोड बंद करना

क्‍या आपको पता है अगर इस ऑटो इमेज डाउनलोड को अाप बंद नहीं करेंगे तो व्हाट्सऐप पर आपके दोस्‍तों द्वारा भेजे गये वीडियो और इमेज ऑटो डाउनलोड होते रहेगें और अापके डेटा को जल्‍दी खत्‍म कर देगें, लेकिन अगर अाप इसे बंद करना चाहतें हैं तो सेटिंग्स में जाईये यहॉ चैट सेटिंग्स पर टैप कीजिये यहॉ आपको मीडिया ऑटो डाउनलोड का अाप्‍शन मिलेगा  इस पर टैप कीजिये यहॉ भी अापको तीन आप्‍शन नजर आयेगें 1- When using mobile data, When connected on Wi-Fi और When roming। इन्‍हें अाप अपनी सुविधानुसार सैट कर सकते हैं, यानि जब अाप मोबाइल डाटा यूज करें तब इमेज, ऑडियो और वीडियो में क्‍या डाउनलोड हो और जब आप वाई-फाई से कनेक्‍टेड हों या रोमिंग में हों तब क्‍या डाउनलोड हो। 

अनजान व्‍यक्ति को ब्‍लॉक करें - 

अगर आपके पास किसी अनजान नंबर से किसी व्‍यक्ति का मैसेज अा रहा है तो अाप उसे बडी अासानी से ब्‍लॉक कर सकते हैं - 

बस उस व्‍यक्ति के मैसेज को ओपन कीजिये, यहाॅ आपको Report Spem और Block को अाप्‍शन दिखाई देगा अगर अाप चाहें तो Report Spem को यूज कर सकते हैं इससे Report Spem होने साथ Block भी कर दिया जायेगा। अन्‍यथा अगर आप उस व्‍यक्ति को जानते हैं तो Add to Contacts का यूज करें। 

प्रोफाइल पिक्‍चर और स्‍टेट्स को छिपायें - 

अगर किसी अनजान व्‍यक्ति को अापका मोबाइल नंबर मिल जाता है तो वह आपकी व्हाट्सऐप प्रोफाइल पिक्‍चर को अासानी से डाउनलोड कर सकता है, ऐसे में जरूरी है कि यह केवल आपके दोस्‍तों तक ही सीमित रहे, इसके लिये Settings- Account- Privacy में जाईये यहॉ आपको प्रोफाइल फोटो और स्‍टेट्स का आप्‍शन दिखाई देगा यहॉ आप सैट कर सकते हैं कि यह किस-किस को दिखाई दें। 
  • Everyone - सभी वॉट्सऐप यूजर काे दिखाई देगा।  
  • My Contacts - केवल आपके एड्रेस बुक के कॉन्टेक्ट्स काे दिखाई देगा।  
  • Nobody - किसी को भी दिखाई नहीं देगा, केवल आप देख पायेगें। 

व्हाट्सऐप पर ग्रुप को ब्लॉक कैसे करें -

अगर कोई अनजान व्‍यक्ति आपको अपने ग्रुप में श्‍ाामिल कर लेगा है और आप ग्रुप को छोडना चाहते हैं तो वह बहुत ही अासान है - 

  • बस उस ग्रुप को अाेपन कीजिये, ग्रुप मेन्‍यू पर जाईये यहॉ अापको ग्रुप इंफो का अाप्‍शन दिखाई देगा इस पर टैप कीजिये। 
  • यहॉ आपको ग्रुप में शामिल सभी सदस्‍य अौर ग्रुप एडमिन का मोबाइल नंबर भी दिखाई दे जायेगा। साथ ही साथ Mute और Exit Group का अाप्‍शन भी दिखाई देगा, अगर अाप ग्रुप में बने रहना चाहते हैं तो इस म्‍यूट कर दीजिये अगर अाप ग्रुप को छोडना चाहते हैं तो  Exit Group के अाप्‍शन पर टैप कीजिये। 

Sunday

बिना किसी साफ्टवेयर के विण्‍डोज को ऑटो शटडाउन करें

आप computer पर कोई काम कर रहे हैं जैसे Downloading, Bernig CDs, Convert Video आदि जिसमें 5 मिनट से लेकर 2 घण्‍टे तक का समय लगता है, और आप चाहते हैं कि दो घण्‍टे बाद आपका कम्‍प्‍यूटर अपने आप शटडाउन हो जाये, तो इसके लिये आपको इण्‍टरनेट से कोई एप्‍लीकेशन डाउनलोड करनी होगी या फिर कम्‍प्‍यूटर के सामने तक बैठे रहना होगा जब तक कि आपका काम पूरा न हो जाये और उसके बाद कम्‍प्‍यूटर को स्‍वंय शटडाउन करना होगा और यदि रात के समय आप कोई डाउनलोडिग कर रहें है और उसमें दो घण्‍टे का समय लगता है तो इसके लिये या तो आप डाउनलोडिंग बीच में ही बन्‍द करगें या फिर दो घण्‍टे जाग कर अपनी नींद खराब करेंगे। लेकिन एक तरीका है जिससे आपको अपनी नींद खराब करने की जरूरत नहीं है आपका कम्‍प्‍यूटर यह काम स्‍वयं कर सकता है और इसके आपको कोई साफ्टवेयर भी डालने की जरूरत नहीं है। बस आपको एक फाइल अपने कम्‍प्‍यूटर में सेव करनी होगी और आपका कम्‍प्‍यूटर आपके समय के अनुसार स्‍वत ही बन्‍द हो जायेगा।
स्‍टार्ट बटन पर क्लिक कर  करें------आल प्रोग्राम पर जायें-------ऐसेस‍रीज पर जायें---------- नोटपैड को ओपन करें

नोटपैड ओपन करने के बाद उसमें टाइप करें shutdown -s -t, इस कोड को लिखने के बाद जितने समय में कम्‍प्‍यूटर को बंद या शटडाउन करना है उतना समय सेकेण्‍ड में लिखिये मानिये आपको अपने कम्‍प्‍यूटर को 30 मिनट बाद बन्‍द करना है तो टाइप कीजिये shutdown -s -t 1800 और इस फाइल को सेव कर दीजिये। फाइल सेव करते समय आप जो भी नाम दें उसके बाद .bat अवश्‍य लगा दें। जैसे आपको ram नाम से फाइल सेव करनी है तो आपको लिखना होगा ram.bat । फाइल के से होने के बाद बनी हुई फाइल को ओपन करिये यहॉ आपके कम्‍पयूटर के शटडाउन होने का मैसेज लिखा आयेगा और आपके लगाये हुए समय पर कम्‍प्‍यूटर अपने आप शटडाउन हो जायेगा। अगली बार जब भी आपको 30मिनट बाद कम्‍प्‍यूटर को शटडाउन करना हो तो बस इसी फाइल को फिर से ओपन कर लीजिये और आपका टाइमर फिर से एक्‍टीवेट हो जायेगा। 

Saturday

कंप्यूटर से एेसे बचायें अपनी ऑखों को

ज्यादा देर तक कंप्यूटर पर काम करने से आपकी आखोँ मेँ नेगेटिव प्रभाव पड सकता है, इसके लिए जरुरी है आप कंप्यूटर स्क्रीन से कुछ देर के लिए अपना ध्यान हटाए और ब्रेक लेते रहें साथ ही नीचे दिए गए आसान से टिप्स अपनायें अौर  कंप्यूटर स्‍क्रीन से अपनी अॉखों को सुरक्षित करें - 


  • कंप्यूटर से ब्रेक लेने के लिए याद रखना अगर आपके लिए कठिन है तो आप एक फ्री साफ्टवेयर प्रोटेक्‍ट योर विजन डाउनलोड कर सकते हैँ ये आपको समय समय पर कंप्यूटर से ब्रेक लेने के लिए याद दिलाता रहेगा इसमेँ ऑटोमेटिक और कस्टम मोड दिया गया है आप जैसे चाहें इसे सेट कर सकते हैँ। 
  • ज्‍यादा देर काम करने पर आपकी ऑखों पर जोर ना पडें इसलिये एल0सी0डी0 के ब्राइटनेस और कन्‍ट्रास्‍ट का बिलकुल कम कर लें। 
  • कंप्यूटर ऐसी जगह रखे जहॉ प्राक्रतिक रोशनी की व्‍यवस्‍था हो अगर ऐसा नहीं है तो कमरे में रोशनी की अच्‍छी व्‍यवस्‍था करें। 
  • कंप्यूटर स्‍क्रीन को ऑखों से कम से कम तीन फुट की दूरी पर रखें। 
  • काम करते समय पलकों को झपकाते रहें, इससे आपकी ऑखों की एक्‍सरसाइज भी होती रहेगी और नमी भी बनी रहेगी साथ ही एन्‍टी लेयर ग्‍लास का चश्‍मा बनवा लें, जिससे ऑखों को सुरक्षा मिलेगी। 
  • कंप्यूटर रूम के बाहर हरे पौधे लगायें और हो सके तो कमरे के अन्‍दर भी इनको देखने से आपकी ऑखों को रिलेक्‍स मिलेगा। 
  • अगर अाप रात में इंटरनेट पर काम कर रहे हैं तो अपने ब्राउजर को नाईट रीडिंग मोड पर ल

बदलें गूगल सर्च व गूगल+ का बैकग्राउंड

अभी हाल ही में गूगल ने अपना लोगो बदला है, लेकिन एक चीज गूगल ने अभी तक नहीं बदली है वह उसका बैकग्राउंड, लेकिन अगर आप चाहें तो गूगल सर्च के इस सफेद रंग के बैकग्राउंड की जगह कोई भी इमेज लगा सकते हैं।
वैसे तो गूगल सर्च व गूगल+ पेज पर ऐसा कोई भी अाप्‍शन नहीं है जिससे गूगल सर्च व गूगल+ का बैकग्राउंड बदला जा सके, लेकिन एक छोटा सा एक्सटेंशन डाउनलोड करना होगा।  
  • अगर आप गूगल सर्च होम पेज का बैकग्राउण्‍ड बदलना चाहते हैं तो क्रोम वेब स्टोर में जाईये अौर सर्च बाक्‍स में  Custom Google™ Background टाइप कीजिये। 
  • और अगर आप गूगल प्‍लस का बैकग्राउण्‍ड बदलना चाहते हैं तो सर्च बॉक्‍स में Custom Google Plus Background टाइप कीजिये। 
  • इसके बाद एक्सटेंशन डाउनलोड कर लीजिये। 
  • एक्सटेंशन डाउनलोड हाेने के बाद ब्राउजर को रीस्‍टार्ट कर लीजिये। 
  • अब गूगल सर्च होम पेज अोपन कीजिये। यहॉ अापको चेंज बैकग्राउंड इमेज का अाप्‍शन मिल जायेगा। इस पर क्लिक कीजिये। 
  • चेंज बैकग्राउंड इमेज पर क्लिक करते ही आपको बैकग्राउंड इमेज बदलने के ढेर सारे अाप्‍शन मिल जायेगें, अगर आप अपने कंप्‍यूटर से कोई इमेज गूगल होम पेज पर लगाना चाहते हैं तो पहले अाप्‍शन From your computer के सामने अपलोड बटन पर क्लिक कीजिये। 
  • अब कंप्‍यूटर से कोई भी वालपेपर सलेक्‍ट कर लीजिये। आपका गूगल होम पेज का वालपेपर बदल जायेगा। 
  • हॉ अगर आपको यह एक्सटेंशन पंसद नहीं है और आप इसे हटाना चाहते हैं तो बस क्रोम बाउजर के एड्रेस बार में chrome://extensions/ टाइप कीजिये या क्राेम मेन्‍यू पर क्लिक कीजिये सेंटिग्‍स पर जाईये और यहॉ extensions पर क्लिक कीजिये। 
  • यहाॅ आपको सारे एक्सटेंशन दिखाई दे जायेगें। जिसे भी हटाना है या डिलीट करना है उसे सामने बने डिलीट के अायकन पर क्लिक कीजिये।

गूगल बतायेगा कौन सा स्मार्टफोन आपके लिये है सही

हर महीने कोई ना कोई नया स्मार्टफोन बाजार में आ ही जाता है, ऐसे में बडा कन्फ्यूज रहता है कि कौन सा फोन खरीदें कौन सा नहीं। ऐसे में ज्‍यादातर लोग ऑनलाइन कंम्‍पेयर कराने के लिये किसी अच्‍छे टूल या वेबसाइट की तलाश में रहते हैं जो उनकी जरूरत के हिसाब से कोई बढिया सा फोन बता सके, ऐसे में गूगल ने आपकी इस परेशानी का हल कर दिया है, कैसे आईये जानते हैं -
जी हॉ अब आपको गूगल बतायेगा कि कौन सा स्‍मार्टफोन अापके लिये सही रहेगा, इसके लिये अापको जाना होगा गूगल के इस बेवटूल पर जिसका यूआरएल "android.com/phones/whichphone/#/" है। यह टूल अापको सही एंड्रायड फोन चुनने में मदद करेगा। बस इस टूल को अपनी जरूरत बताईये कि आपको अपने फोन में क्या-क्या चाहिए? इसके लिये - 
  • यहॉ क्लिक कर android.com/phones/whichphone/#/ पर जाईये। 
  • अब यहॉ Get Started पर क्लिक कीजिये। 
  • यहॉ आपको कई सारी कैटेगरी दिखाई देंगी जैसे फोटो, म्‍यूजिक, सोशल मीडिया, गेमिंग, वीडियो, मैसेजिंग, वेब ब्राउजिंग आदि। 
  • इस सभी कैटेगरी में आपसे कुछ सिम्‍पल क्वेश्चन पूछे जायेंगे। जैसे आप म्‍यूजिक कितनी देर सुनते हैं, या सोशल मीडिया पर कितनी देर बिताते हैंं। बस उनका जबाब देते जाईये। 
  • कुछ देर बाद आपको स्‍क्रीन पर Show me phones का बटन दिखाई देने लग जायेगा। इस पर क्लिक कीजिये। 
  • अब अापको गूगल द्वारा आपकी जरूरत के हिसाब के फोन स्पेसिफिकेशन्स सहित दिखाये जायेगें, जिसमें आपको कोई भी चुन सकते हैं।

एंड्रॉयड फोन की बैटरी बचायें इस बैटरी सेवर से

बैटरी आपके एंड्रॉयड फोन की जान होती है और जब यह बार-बार डाउन होने लगती है तो यह जान निकाल भी देती है। जब कोई जरूरी काम करना हो और बैटरी जाने वाली हो तो बस पूछिये मत लगता है ऐसा लगता है कि सॉस लेने के लिये ऑक्‍सीजन की माञा कम पड गयी हो और यह परेशानी किसी एक व्‍यक्ति की नहीं है। उन सभ्‍ाी की है जिसके पास स्‍मार्ट फोन है अौर जाहिर ही बात है जब स्‍मार्टफोन पास में हो तो कॉल्‍स के अलावा ईमेल, गेंमिग, सोशल नेटवर्किग और दोस्‍तों से चैटिंग तो होती ही है अौर इस सब में खर्च होती है आपकी बैटरी।लेकिन एक टूल है जो आपके स्मार्टफोन की बैटरी बचा सकता है-

वैसे तो एंड्रॉयड फोन में बैटरी सेवर मोड दिया गया होता है पर वह इतना अच्‍छा काम नहीं करता है, लेकिन अगर अाप इस अवास्ट बैटरी सेवर एप का यूज करें तो अाप अपनी बैटरी को पूरे दिन आराम से चला सकते हैं - 
  • अवास्ट बैटरी सेवर को आप गूगल प्‍ले स्‍टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते हैंं। 
  • डाउनलोड करने के बाद आप इसे अॉटोमेटिक मोड में लगा दीजिये। 
  • अवास्ट बैटरी सेवर अापके फोन का अॉटोमैटिक पावर मैनेजमेन्‍ट कर देगी। 
  • इसमें बैटरी बचाने के लिये अॉटोमैटिक ऑप्टीमाइज़्ड मोड दिये गये हैं, जैसे नाइट मोड, इमरजेंसी मोड। 
  • इससे अापके एंड्रॉयड फोन की बैटरी 30 प्रतिश्‍ात अधिक चल सकती है। 

क्‍या अापका एंड्रॉयड फोन गर्म होता है ?

अापका फोन कॉलिंग करते समय या गेम खेलते समय या इंटरनेट ब्राउजिंग करते समय जरूरत से ज्‍यादा गर्म हो रहा है। अगर हॉ तो यह एक समस्‍या है आपका इसके बारे में जानना जरूरी है कि फोन इतना गर्म क्‍यों हो रहा है और इस समस्‍या का निदान कैसे किया जाये -

पहले अापका यह भी जानना जरूरी है कि आपका एंड्रॉयड फोन भी एक प्रकार का छोटा कंप्‍यूटर होता है, इसमें भी मदरबोर्ड, प्रोसेसर और रैम इत्‍यादि का प्रयोग होता है साथ ही साथ इसमें बैटरी भी लगी होती है, जब अाप कोई गेम खेलते हैं या काेई काम करते हैं तो फोन प्रोसेसर और रैम का यूज करता है अौर अगर जरूरत से ज्‍यादा एप्‍लीकेशन आपके फोन में चल रहीं हैं तो फोन ओवरलोड होने की वजह से हीट हो जाता है, इससे फर्क नहीं पडता कि वह नया है या पुराना। 
फोन में आपके द्वारा करंट में प्रयोग की जा रही एप्‍लीकेशन के अलावा भी बहुत सी एप्‍लीकेशन बैकग्राउंड में चलती रहती है और वह भी आपके प्रोसेसर और रैम का प्रयोग करती हैं, साथ ही साथ यह आपके इंटरनेट डेटापैक का भी उपयोग करती हैं, इनकी वजह से गेम आदि खेलने पर फोन और भी ज्‍यादा गर्म हो जाता है, अगर आप गेम खेल रहे हैं तो और फोन गर्म हो रहा है तो पहले यह चैक कर लें कि कौन-कौन से एप्‍प बैकग्राउंड में रन कर रहे हैं, इसके लिये सेंटिग में जाईये और एप पर टैप कीजिये, यहॉ रनिंग एप का सलेक्‍ट कीजिये यहॉ आपको सभी रनिंग एप की लिस्‍ट मिल जायेगी, अब उन एप को बंद कर दीजिये जिनको अाप यूज नहीं कर रहे हैं, जिसके लिये एप आयकन पर टैप कीजिये और फोर्स स्‍टॉप को सलैक्‍ट कीजिये।
कभी कभी वायरस आने की वजह से भी फोन गर्म होता है वजह यह होती है कि वायरस की वजह से फोन के फंग्‍शन प्रॉपर वर्क नहीं करते हैं इसके लिये आप एक अच्‍छा का एंटीवायरस फोन में जरूर डालें। साथ ही एंड्रॉयड फोन के सिक्‍योरिटी टिप्‍स के बारे में भी जानें। 
जरूरत से ज्‍यादा एप्‍लीकेशन अौर गेम्‍स डालने पर भी फोन में ओवर हीट की समस्‍या अाती है कारण वही है कि यह सारी एप आपके फोन के  बैकग्राउंड में चलती रहती हैं और फोन का ओवरहीट करती हैं, तो जिनती जरूरत हो उनती ही एप्‍प इंस्‍टॉल करें। 
अगर अाप हर समय जीपीएस या गूगल मैप का यूज करते हैं तो भी फोन में ओवरहीट की समस्‍या आती है, इसलिये अगर मैप यूज करना अापकी मजबूरी है तो उन मैप को ऑफलाइन कर लीजिये जिसकी अापको जरूरत रहती है। 
अगर फाेन की इंटरनल मैमारी भर गयी है तो जल्‍दी से कंप्‍यूटर पर स्मार्टफोन का बैकअप ले लें और फोन की मैमोरी को फ्री करें। यह भी फोन गर्म होने के कारणों में से एक है। 
अगर बावजूद इसके भी फोन गर्म हो रहा है तो फोन के सर्विस सेंटर से संम्‍पर्क करें।

एंड्रॉयड फोन काे बनाईये इंटरकॉम और वॉकी टॉकी

मान लीजिये लीजिये आप छत पर टहल रहे हैं और आपको नीचे से कुछ मॅगाना है, तो इसके लिये या तो आप आवाज देंगे या मोबाइल पर एक कॉल करेगें। लेकिन अगर आपके पास एक वॉकी टाॅकी हो तो काम और भी अासान हो जायेगा बिना पैसे खर्च किये आप बात कर पायेगें। ये काम आप अपने एंड्रॉयड फोन काे इंटरकॉम और वॉकी टॉकी में बदल कर सकते हैं। कैसे ? आईये जानते हैं -
 एंड्रॉयड फोन काे बनाईये इंटरकॉम और वॉकी टॉकी में बदलने के लिये -


  • आपको गूगल प्‍ले स्‍टोर से इंटरकॉम फॉर एंड्रॉयड एप्‍लीकेशन डाउनलोड करनी होगी। 
  • ध्‍यान दीजिये यह एप्‍लीकेशन दोनों फोन में होनी चाहिये। 
  • इसके बाद अापको बस दोनों मोबाइल को पेयर कीजिये। यह बहुत आसान है। 
  • इंटरकॉम फॉर एंड्रॉयड एप्‍लीकेशन आपके एंड्रॉयड फोन को एक साधारण वॉकी टॉकी (दो तरह रेडियो) में बदल देता है।
  • इसके लिये इंटरनेट की जरूरत कोई जरूरत नहीं है। यह केवल वाई-फाई और ब्‍लूटूथ का प्रयोग करता है।
  • साथ ही इसके लिये किसी प्रकार के रजिस्‍ट्रेशन की कोई अावश्‍कता भी नहीं है। 
  • आप इससे 100 मीटर / 238 फुट के दायरे में बात कर सकते हैं।
  • चूंकि यह एप्‍प इंटरनेट का यूज नहीं करती है इससे अापको डेटा बर्बाद नहीं होगा।

अगर बच्‍चों को दे रहे हैं एंड्राइड फाेन तो यूज करें पैरेंटल कंट्रोल्स

आज हर किसी के पास एंड्राइड फाेन हैं, चाहे वह कोई बडा बिजनेस मैन हो या स्‍कूल में पढने वाला बच्‍चा। एंड्राइड ने शुरू से ही हर किसी को अपनी ओर आकर्षित किया है, वजह है प्‍ले स्‍टोर से फ्री में डाउनलोड होने वाले ढेर सारे गेम्‍स अौर लाखों एप्‍लीकेशन, लेकिन क्‍या आप जानते हैं ? प्‍ले स्‍टोर पूरी दुनिया के यूजर्स के लिये बनाया गया है और यहॉ दुनिया भर के डेवलपर हर प्रकार के एप्‍लीकेशन तैयार कर अपलोड करते हैं, इसमें से कुछ एप्‍लीकेशन आपत्तिजनक भी होते हैं, इनमें वयस्‍क सामग्री भी शामिल हो सकती है, जो आपके बच्‍चों के लिये उचित नहीं है। प्‍ले स्‍टोरपर सर्च करते समय कब यह आपके सामने आ जाये कह नहीं सकते। इसलिये अगर बच्‍चों को दे रहे हैं एंड्राइड फाेन तो पैरेंटल कंट्रोल्स को यूज करना ना भूलें -
 एंड्राइड फाेन में प्‍ले स्‍टोर पर पैरेंटल कंट्रोल्स यूज करना बहुत अासान है -

  • एंड्राइड फाेन में प्‍ले स्‍टोर के आयकन पर क्लिक कीजिये। 
  • अब मेन्‍यू बटन पर टैप कीजिये। 
  • यहॉ आपको सेंटिग्‍स दिखाई देगा इस पर टैप कीजिये। 
  • सेंटिग्‍स में यूजर कंट्रोल्स में आपको पैरेंटल कंट्रोल्स दिखाई देगा इस पर टैप कीजिये। 
  • यहॉ आपको ऑन-ऑफ बटन दिखाई देगा, जब आप इसे पहली बार ऑन करेगें तो यह आपसे पिन डालने को कहेगा। 
  • यहॉ कोई ऐसा पिन दीजिये जो सिर्फ आपको पता हो आपके बच्‍चे को नहीं, पिन डालने के बाद यह उसे वैरीफाय करायेगा यानि आप दोबारा उसी पिन को डाल दीजिये। इसके बाद पैरेंटल कंट्रोल्स ऑन हो जायेगा। 
  • अब यहॉ आपको दो कैटेगरी दिखाई देगीं - एप्‍स और गेम्‍स और दूसरी मूवी। 
  • पहले एप्‍स और गेम्‍स पर टैप कीजिये, यहॉ आपको अलग-अगल रेटिंग कैटेगरी दिखाई देगें जैसे 3+, 7+, 12+ आप जैसे एज कैटगरी अपने बच्‍चे के लिये फिक्‍स करना चाहते हैं उस पर टैप कर दीजिये। ऐसा करने से केवल उसी एेज कैटेगरी की एप्‍लीकेशन आपके बच्‍चे को दिखाई देगें, इसी प्रकार आप मूवी की कैटेगरी को भी सलैक्‍ट कर सकते हैं।

पैरेंटल कंट्रोल क्‍या है

आज कंप्‍यूटर और स्‍मार्ट फोन ने आपके और आपके बच्‍चों के लिये इंटरनेट को आसान बना दिया है ऐसे में हर उम्र के बच्‍चे की पहुॅच इंटरनेट पर पडी उन सामग्रीयों तक हो सकती है। जिसे उसे नहीं देखना चाहिये या प्रयोग करना चाहिये। ऐसी सामग्री से बच्चों को बचाना अभिभावकों के लिए काफी कठिन काम है। लेकिन कुछ सॉफ्टवेयर की मदद से बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकती है- 


क्‍या है पैरेंटल कंट्रोल

बच्‍चे तो बच्‍चे होते हैं उन्‍हें अगर उन कोई रोक टोक न हो तो वो पूरे दिन कंप्‍यूटर से या इंटरनेट से चिपके रह सकते हैं और खासतौर पर तक जब माता पिता घर पर ना हों या कंप्‍यूटर के बारे में ज्‍यादा जानते न हों तो। बच्‍चों की इसी प्रकार की ऑनलाइन और ऑफलाइन गतिविधियों की मॉनिटरिंग करने और अगर आप घर पर हों या ना हो लेकिन आपके घरेलू कम्‍प्‍यूटर और इन्‍टरनेट या अन्‍य डिवाइसों को आपके बच्‍चे के लिये सुरक्षित बनाने को ही पैरेंटल कंट्रोल कहते हैं। इसके लिये कुछ सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है। 

आप क्‍या-क्‍या कर सकते हैं 

  • आप जान सकते हैं कि आपका बच्‍चा आपके पीछे क्‍या-क्‍या कर रहा है। 
  • अगर आपको लगता है कि कुछ बेवसाइट आपके बच्‍चें के लिये ठीक नहीं हैं तो आप उन बेवसाइट को ब्‍लॉक कर सकते हैं। 
  • कंप्यूटर पर देखी गई सभी वेबसाइट्स का पूरा ब्यौरा प्राप्‍त कर सकते हैं। 
  • आप बच्‍चों के कम्‍प्‍यूटर और इन्‍टरनेट के प्रयोग का टाइम निर्धारित कर सकते हैं। 
  • इंटरनेट सर्च को बच्‍चों के लिये अच्‍छा बना सकते हैं।

क्‍या होता है आईएमईआई नंबर

चाहे आप कैसा भी फोन खरीदें सस्‍ता या मंहगा, ब्रांडेड या चायनीज, टैबलेट या स्‍मार्ट फोन या इंटरनेट चलाने के लिये यूएसबी मोडेम इन सब में एक चीज है जो कॉमन होती है वह है आईएमईआई नंबर, तो अाखिर क्‍या होता है यह आईएमईआई नंबर। यह फोन में क्यों होता है? और इसे कैसे पता करते हैं ? आईये जानते हैं -

क्‍या होता है आईएमईआई नंबर

आईएमईआई यानि इंटरनेशनल मोबाइल इक्वेपमेंट आईडेंटिटी हिंदी में अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान संख्या होती है। यह हर प्रकार के फोन, टैबलेट और यूएसबी मोडेम या जिस भी मोबाइल उपकरण में सिम का प्रयोग कर जीएसएम और सीडीएमए नेटवर्क का प्रयोग किया जाता है उस डिवाइस की एक यूनिक पहचान संख्‍या होती है। जो 15 अंकों की होती है जिसमें मोबाइल उपकरण के मॉडल और सीरीयल नंबर के बारे में सूचना होती है। इसका प्रयोग उपकरण को पहचानने के लिए किया जाता है जिससे कॉल की जाती है या फिर रिसीव की जाती है या सिम का प्रयोग कर इंटरनेट यूज किया जाता है। 

कैसे पता करें अपने फोन का IMEI नंबर

प्रत्‍येक सिम स्‍लॉट का अलग-अलग आईएमईआई नंबर होता है, अगर आप सिंगल सिम फाेन यूज कर रहे हैं तो आपका एक IMEI नंबर हो अौर अगर ड्यूल सिम यूज करते हैं तो दो IMEI नंबर होगें। आईएमईआई नंबर पता करना बहुत आसान है। अपने फोन से यूएसएसडी कोड नंबर *#06# डायल कीजिये अापको आपका IMEI नंबर दिखाई दे जायेगा। इसके अलावा आपके फोन के बॉक्स और बिल, दोनों पर IMEI नंबर लिखा होता है, अगर आपने नया फोन लिया है तो इस संभाल के रखें। यह कभी भी काम आ सकता है।

क्‍यों जरूरी होता है आईएमईआई नंबर

फोन खो जाने, चोरी हो जाने की स्थिति में आईएमईआई नंबर से ही आपके फोन को ख्‍ाोजा जा सकता है या उसके लोकेशन का पता किया जा सकता है। यहॉ तक यह जानकारी भी प्राप्‍त की जा सकती है कि उसमें किस कंपनी के सिम का प्रयोग किया जा रहा है, यह सिम किसके नाम पर है यहॉ तक कि यह किस शहर में है इसका भी पता किया जा सकता है। अगर आपका फोन चोरी हो जाता है तो थाने में एफआईआर दर्ज कराते वक्त आपको IMEI नंबर की भी जानकारी भी देनी होती है। इसी के अाधार पर पुलिस आपके फोन का पता लगा सकती है।

Friday

कैसे करें हार्ड डिस्क के पार्टीशन को हाईड

कभी-कभी हमें अपने किसी जरूरी डाटा को छिपाकर रखना होता है जिससे कोई उसे देख ना पाये या डिलीट ना कर पाये। बहुत से लोग दूसरों से अपनी फाइल या डाटा को छुपाने के लिये तरह-तरह के सॉफ्टवेयर यूज करते हैं, लेकिन विंडोज 7 में अगर आप चाहें तो हार्ड डिस्क के किसी भी पार्टीशन को बिना किसी सॉफ्टवेयर हाइड कर सकते हैं, वो भी एेसे जैसे वो कभी थी ही नहीं। कैसे आईये जानते हैं -

हार्ड डिस्क के पार्टीशन काे हाइड करने के लिये ये कीजिये -

  • विंडोज 7 के स्‍टार्ट बटन पर क्लिक कीजिये अौर सर्चबाक्‍स में "Computer Management" टाइप कर सर्च कीजिये और Computer Management को ओपन कर लीजिये। जैसे पहले हमने विंडोज 7 में हार्ड डिस्क के नये पार्टीशन काे बनाना सीखा था बिलकुल उसी तरह।  
  • Computer Management Program खुलने के बाद Disk Management पर क्लिक कीजिये। 
  • यहॉ जिस ड्राइव को हाइड करना है उस पर राइट क्लिक कीजिये और Change Drive Letter and Paths को सलेक्‍ट कीजिये। 

  • अब यहॉ रिमूव को सलेक्‍ट कीजिये और आेके पर क्लिक कीजिये। 
  • इसके आपको आपको एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा, इसे भी अोके कर दीजिये। 

  • यदि इस ड्राइव में आपने कोई प्रोग्राम इंस्‍टॉल कर रखा तो वो काम नहीं करेगा, यह वार्निंग मैसेज आपको दिखाई देगा इस भी Yes कर दीजिये। कोशिश कीजिये किसी ऐसी ड्राइव को डाइड न कीजिये जिसमें अापने डाटा के साथ-साथ प्रोग्राम इंस्‍टॉल कर रखे हैं। 


  •  Yes पर क्लिक करते ही आपका डिस्‍क पार्टीशन हाइड हो जायेगा। 

हिडन पार्टीशन को अनहाइड करें 

  • डिस्‍क पार्टीशन को अनहाइड करने के लिये वही स्‍टेप दोबारा फॉलो कीजिये। 
  • अब उसी ड्राइव के आइकन पर राइट क्लिक कीजिये जिसको हाइड किया था और Change Drive Letter and Paths को सलेक्‍ट कीजिये। 

  • यहॉ Add बटन पर क्लिक कीजिये, क्लिक करते ही एक और डॉयलॉग बाक्‍स खुल जायेगा, यहॉ भी ओके कर दीजिये। आपका हाइड डिस्‍क पार्टीशन दिखाई देने लग जायेगा।